Credit CardLoan App

TVS InstaCard से लोन कैसे लें ?| Card कैसे Activate करे !

TVS InstaCard के बारे में क्योंकिअब जरुरी नहीं की Product को Emi पर खरीदने के लिए आपके पास Credit Card होना जरुरी है !अब आपके पास कई ऐसे Option है जिनकी मदद से आप घर बैठे Product Buy कर सकते है ! और उसे छोटे और आसान Emi पर भुगतान कर सकते है !

TVS InstaCard Apply करने से पहले जाने Card के बारे में !

  • इस Card से आप कही भी खरीदारी कर सकते है Offline या Online
  • सभी बड़ी E Commerce Website पर इस Emi Card को इस्तेमाल कर सकते है
  • TVS Insta Card आपको किसी भी तरह का Income Proof नहीं देना होता है
  • सिर्फ KYC करके ये कार्ड बनवा सकते है
  • इस कार्ड को लेने के लिए आपको अपने फ़ोन से आवेदन देना होता है
  • पुरे भारत में कही से भी Apply कर सकते है
  • आपको 100000 तक Limit मिल जाती है
  • भुगतान के लिए आपको 3 से 24 महीनो का समय भी मिलता है
  • TVS EMI Card से आपको No Cost Emi पर भी Product मिल जाता है
  • इस Card से Product Buy करने पर आपको Processing Fee नहीं देना होता है !
TVS InstaCard

TVS InstaCard क्या है?

एक EMI Card है जिसे TVS Credit Services Ltd ने Offer किया है अपने Premium User के लिए, इस Card की मदद से User Offline या Online कही भी जा कर Product Buy कर सकता है! ये Consumer Loan है जिसे आसान और छोटे Emi में भुगतान कर सकता है!

TVS InstaCard में User को Shopping के लिए Pre-Approved Credit Limit मिलती है! जिसका इस्तेमाल सिर्फ Shopping के लिए किया जा सकता है, कमाल की बात तो ये है की बिना Processing Fee के आपको लोन मिल जाता है !

TVS Insta Card से कितना लोन मिलता है

Card में 20000 से 1 लाख तक लोन (Limit) मिलता है, ये Pre Approved Loan है जो आपको Eligibility के हिसाब से शुरू में कम और ज्यादा होता है! समय पर भुगतान करने पर ये Limit धीरे धीरे बढ़ता जाता है!

Card के लिए Eligibility क्या है ?

  1. TVS InstaCard सिर्फ कुछ Selected Existing User को दे रह है ! जिन्होंने पुराने Loan का Emi समय से भुगतान किया है
  2. उम्र 21 से 57 तक होना चाहिए
  3. Income Source होना चाहिए !
  4. CIBIL ठीक होना चाहिए !
  5. Apply करने के लिए फ़ोन के साथ Internet Connectivity होना चाहिए
  6. आधार से लिंक Mobile Number होना चाहिए!

TVS InstaCard के लिए Documents क्या चाहिए ?

  1. फ़ोन से फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. पैनकार्ड
  4. OTP Existing Details Verify करने के लिए !

Interest (ब्याज) कितना है ?

TVS InstaCard के Loan का Interest सालाना 24% तक देना होता है !जिसे महीने के हिसाब से लगभग 2% का ब्याज आपको इस Card से लिए गए Loan पर देना होगा !

ये ब्याज कम हो सकता है !अगर आपका Credit History सही है, अगर आपने पुराना कोई Emi अपना समय पर भुगतान नहीं किया है! तो ये ब्याज बढ़ सकता है !

TVS Insta Card कैसे Activate करे !

  • TVS Credit Shathi App या Website Login करिए ! या 1800 102 2468 पर Call करिए
  • अपने Card के Last का 4 Digit डाले ! और अपनी जन्म तिथि डाले !
  • Registered Mobile Number पर Otp आने पर उसे Validate करे !
  • आपका Card अब पूरी तरह से Activate हो जायेगा !

Insta Card कैसे Use करे ?

तो उसे आप Online जितने भी Partner Merchant है ! वहां इस्तेमाल कर सकते है, जैसे की Flipkart, Amazon इत्यादि, इस Card से कम से कम 5000 रुपये से लेकर जितना Limit है उतने तक का सामान Emi पर खरीद सकते है !

Offline Market में इस Card को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास InstaCard Physical Card होना चाहिए, जिसके लिए आप Online Apply कर सकते है!  अगर आपके पास कार्ड है तो Local Market में जहाँ इस Card की सेवा है वहां आप इसे इस्तेमाल कर सकते है!

TVS InstaCard  का Balance कैसे चेक करे ?

अपने TVS EMI Card के Balance को चेक करने के लिए आप इन्हें Call कर सकते है या TVS Credit Shathi App में Login करके भी Balance देख सकते है!

APPLY NOW

जरुरी सुचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button