SBI क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुडी जरुरी बाते !
क्रेडिट कार्ड पेमेंट से जुडी जरुरी बाते !
क्या आप अपने Sbi Credit Card Payment करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास बहुत से Option है ! इसके बारे में चर्चा हम करेंगे लेकिन उससे पहले अगर इस Post को अभी पढ़ रहे है ! तो आपके मन में सवाल जरुर होगा की आखिर ये किस तरह का Payment है Credit Card का ,यहाँ कहे जाने वाले Payment का मतलब है ! जो Credit Card आपको Sbi के द्वारा मिला हुआ है !
Credit Card क्या है?
Credit Card का मतलब शायद आपको पता होगा ,अगर नहीं तो कोई बात नहीं ,यहाँ हम बात कर रहे है ! एक ऐसा Card जिसे आप किसी भी खरीदारी के लिए इस्तेमाल करते है ! आपको थोड़े Cash निकाशी की छुट यहाँ भी दी जाती है ,SBI Credit Card जो State Bank Of India ने अपने ग्राहकों के लिए Issue किया है ! जहाँ उन्हें Bank के तरफ से कुछ Limit कर्ज के रूप में दिया जाता है इस Credit को 40 दिन Interest Free बनाया गया है ! लेकिन इसके बाद भी अगर आप भुगतान नहीं करते है ! तो आपको ज्यादा से ज्यादा Interest Pay करना होगा !
How To Apply Credit Card | वो तरीके जिनकी मदद से ले सकते है
SBI Credit Card को Online कैसे Login करे ?
Sbi Card को Login करने के लिए आपको बस Search Engine पे कुछ आसान Keyword से Search करना होता है ! जैसे आप Google पर Search कर सकते है ! Online Login बस उसके बाद पहले लिंक को खोले वहां आपको अपना Card Details देना होगा ! Mobile Number पर आने वाली Otp से उसे Verify करना होगा ! बस आप अपने Card का पूरा विवरण देख सकते है ! जैसे आपका Usage ,Emi और सभी Detail,इसके लिए आप Mobile App भी Download कर सकते है !
Credit Card का भुगतान ATM से कैसे करे
अगर आप अपने Sbi Credit Card कर भुगतान Atm से करना चाहते है ! तो इसके लिए आपके पास एक Sbi Saving Account होना चाहिए और अगर उसमे उपलब्ध राशि है ! तो आप अपने किसी भी नजदीकी Sbi Atm Center जाइये और वह अपना Card Atm में Insert करिए और अपना पिन डालिए ! इसके बाद आपको Bill Payment का Option दिखाई देगा अब आपको Credit Card Select करना होगा वह आपको अपना Card Number देना होगा ! और बस आपको आसान से Step पुरे करके आप Payment कर सकते है !
Card Pin Reset कैसे करे
अगर आप जो Sbi Credit Card इस्तेमाल कर रहे है ! और आप चाहते है अपने Credit Card का पिन Reset करना तो आप इसे Online कर सकते है ! और इसके लिए आपको कुछ आसान से Step पुरे करने होंगे ! जैसे आपको पहले अपने Saving Account का Internet Banking Login करना होगा ! या आप आप अपने Credit Card App में भी Login कर सकते है ! और App में आपको दिखेंगे Change पिन का ,इसके अलावा Saving Account में Login करने के बाद Credit Card को Select करिए और Change Pin पर Tap करिए पहले पुराना और उसके बाद नया Pin डालिए ,बस हो गया ! आपका पिन Reset