App ReviewSHOPOING APPS

Blinkit App से Discount मे Shopping कैसे करें !

Blinkit App  (formerly grofers) भारत देश में सबसे ज्यादा पसंद और घर के राशन के लिए प्रयोग किया जाने वाले ऐप्लिकेशन है ! यह ऐप आपको ! अपने मोबाइल फोन के जरिए घर के राशन के सामान के कई ब्रांड आप तक उपलब्ध कराता है !  केवल यही नही इस ऐप के द्वारा आप बाजार में उपलब्ध राशन, सब्जी और फल को आपके पास सबसे कम दामो मे पहुँचाता है!

Blinkit App (formerly grofers app) की खासियत क्या क्या है ?

  • यह ऐप ग्राहको के बजट का पूरा ख्याल रखता है और अपने ऐप्लिकेशन के द्वारा बाजार में उपलब्ध राशन, सब्जी और फल को आप तक आपके पास सबसे कम दामो मे पहुँचाता है। 
  • यह app आपके अपने ऐप्लिकेशन के द्वारा दिये हुए सामान मे किसी भी सामान की क्वालिटी से किसी भी ! तरह का समझौता नही करता इसलिए यह ऐप गृहनियो का मनपसंद ऐप्लिकेशन है।
  • इस ऐप में सभी तरह से पेमेंट करने के ऑप्शन उपलब्ध हैं ! जिससे ग्राहको को पेमेंट करने मे बहुत आसानी हो जाती है !
  • ग्रोफर्स ऐप से किसी भी सामान को खरीदने पर आपको डिस्काउंट के साथ-साथ कई बेहतरीन ऑफर भी मिल जाते है !
  • इस ऐप्लिकेशन में 6 से अधिक भाषाएं ग्राहको के लिए डाली गई है ! जिससे ग्राहको को सामान खोजने और मंगाने मे आराम और सुविधाजनक रहे !
  • इन सब के अलावा इस ऐप्लिकेशन की ई-वॉलेट और इन-ऐप चैट अन्य ग्रोसरी ऐप से अलग करती है और इसे विशेष बनाती है।
  • इस ऐप से पहली बार ऑर्डर करने पर 50% तक का डिस्काउंट मिलता है!
  • आप जैसे ही सामान का ऑर्डर करते है ! यह आपको 10 मिनट मे आपका समान दिये हुए address पर पहुँचा देती है। यह पहले ऑर्डर पर कोई delivery charges नही लेती है।

                           Loan App Se Loan Kaise Le Sakte Hai | Loan App Interest Rate |

Grofers app से Blinkit App कैसे बना !

Grofers से blinkit ऐप मे तब्दील होने तक का सफर बहुत ही रोमांचकारी है !  ग्रोफर्स ऐप्लिकेशन की शुरुआत दिसंबर 2013 में सौरभ कुमार और अलबिंदर ढींडसा ने शुरू की थी!  इनका लक्ष्य था कि ग्राहक और व्यापारी दोनों के स्तर पर समस्याओ को हल करना जैसे bargain की समस्या, समान को घर तक पहुँचाने की समस्या इत्यादि !  इन समस्याओ को ध्यान मे रखते हुए सौरभ कुमार और अलबिंदर ढींडसा ने इस ऐप की शुरूआत की !

इन्होने सबसे पहले इस ऐप्लिकेशन का शुभारंभ  दिल्ली के एनसीआर जोन से किया !  ग्रोफर्स कंपनी मे अभी हाल फिलहाल ही मे यूनिकॉर्न कंपनी ने अपना निवेश किया है! इस निवेश के बाद 13 दिसंबर, 2021 को, ग्रोफ़र्स ने अपने कंपनी का नाम बदलकर ब्लिंकिट रख दिया, विशेषज्ञो का मानना है !  कि यह एक तरह की स्ट्रेटजी है !  नए नाम के साथ ही इस कंपनी ने 10-मिनट में ग्रोसरी डिलीवरी का लक्ष्य तय किया है !  यानी कि आपके ऑर्डर के 10 मिनट के अंदर ही आपके सामान की डिलीवरी कर देना तय किया गया है !

 blinkit App को Download कैसे करे 

इस ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर सर्च बार मे blinkit App नाम डाले जो कि पहले Grofers के नाम से जाना जाता था !  और क्लिक करे सर्च करते ही यह ऐप्लिकेशन आ जाती है !  या फिर आप इसके Official Website पर भी जाकर Grofers/blinkit App को डाउनलोड करके Install कर सकते हैं !

                                                                Application link                 

blinkit App को Use कैसे करे

Grofers/ blinkit App को use करने के लिए सबसे पहले आपको अपना location व address डालना होगा। आप जैसे ही अपना location व address डालते है !  आप इस application पर shopping करने के लिए ready हो जाते है !  इसके बाद आप shop of category मे जाकर आप अपनी मनपसंद की वस्तुओ को चुने और cart में डालते जाए !  मान लीजिए आप जिस चीज व वस्तु की तलाश कर रहे है यदि वह नही मिलती है !  तो आप इस ऐप के सर्च सेक्शन में जाकर प्रोडक्ट को खोज सकते है ! और कार्ट मे add कर सकते है !  उसके बाद आप कई तरह के ऑफर्स देख सकते है !  यह ऐप कई तरह के ऑफर्स ग्राहको को उपलबध करती है !

जैसे bank and wallet offers, trending offers इतयादि !  जब आप अपने पंसद और जरूरत की वस्तुऐ cart मे डाल देते है ! तो उसके बाद cart का section खोले और इसमे आपको पंसद और जरूरत की वस्तुओ की amount और quantity के साथ-साथ आपका  total amount भी दिखा दिया जाता है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button