बिजनेस शुरू करने के लिए पहले के मुकाबले अब बिजनेस के लिए लोन लेना आसान हो गया है. कई बैंक ऐसा लोन मुहैया करा रहै हैं. साथ ही बैंकों ने अब Business लोन की प्रक्रिया को भी काफी आसान कर दिया है. देश में छोटे उद्यमों (MSME) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई तरह की लोन स्कीम शुरू की हैं. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलावा दूसरी कई स्कीम भी हैं, जिनमें आप छोटी रकम से लेकर बड़े लोन तक ले सकते हैं.
बिजनेस लोन क्या है?
1. बिजनेस प्लान (Detailed business plan) बनाएं.
2. आप जिस बैंक से कर्ज लेना चाहते हैं, उसे अपना Business प्लान बताएं.
3. इसके बाद यह तय करें कि आपको कितना लोन चाहिए.
4. अपने क्रेडिट स्कोर के बारे में पता करें.
उससे होने वाला मुनाफा इतना होगा कि आप अपने खर्च पूरे करने के बाद तय अवधि में बैंक का लोन वापस चुका पाएंगे, तभी बैंक आपका लोन मंजूर करता है.
Business लोन लेने के फायदे क्या हैं?
1. कैश फ्लो बढ़ता है.
2. बिजनेस की जरूरत के लिए पैसे की मदद मिलती है.
3. छोटी और लंबी दोनों अवधि के लिए पैसों की जरूरत पूरी होती है.
कौन कर सकता है Business लोन के लिए आवेदन?
1. खुद का कारोबार कर रहे व्यक्ति.
2. कारोबारी या उद्यमी.
3. प्राइवेट लिमिटेड कंपनियां.
4. पार्टनरशिप फर्म.
अपना काम करने या कोई प्लांट लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Business लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप पहले से ही कोई कारोबार कर रहे हैं और उसे बढ़ाने के लिए या उसकी जुड़ी जरूरतें पूरी करने के लिए पैसे की दिक्कत महसूस कर रहे हैं तो भी आप Business लोन ले सकते हैं.
अगर आप खुद का कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो केंद्र सरकार (Central Government) इसमें आपकी मदद करेगी. छोटा कारोबार शुरू करने या फिर अपने पुराने काम को बढ़ाने के लिए सरकार ने 10 लाख रुपए तक के लोन की कई योजनाएं शुरू की हुई हैं.