Insurance Policy बिमा योजना क्या है?
पैसे से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है ! हम जानगे शेयर बाज़ार( Share Market )क्या है ? घर बैठे आप शेयर बाज़ार से लाखो कमा सकते है और ये पूरी तरह से क़ानूनी है ! लेकिन इसके बारे में पूरी Knowledge पहले जरुरी है !
आसान भाषा में समझेंगे जैसा की आपको नाम से पता चल रहा होगा ! Share मतलब हिस्सेदारी’, एक ऐसा Market जो हिस्सेदारी बेचता है !
एक ऐसी कंपनी जो कुछ पैसे लेकर अपने कंपनी में हिस्सेदार बनती है ! अगर वो संस्था मुनाफे में रहती है ! भागिदार बने सभी लोगो को फायदा होता है ! अगर किसी तरह से वो संस्था को Loss होता है तो बाकी के हिस्सेदारों को भी घाटा होता है ! बस यही तालमेल का नाम है!
Share Market
Share Market कंपनी अपना Share कैसे बेचती है ?
CEBI की नाम सुना होगा इसका मतलब है Securities And Exchange Board Of India जब भी कोई संस्था अपने संस्था की भागीदारी बेचना चाहता है तो उसे पहले CEBI में इसकी जानकारी देनी होती है और उसके सभी दस्तावेजो और लेनदेन के अलावा कई आकड़ो को धयान में रखते हुए !
संस्था के Share का मूल्य निर्धारित किया जाता है ! और तब आती है बारी BSE और NSE ,अब BSE क्या है इसका मतलब होता है Bombay Stock Exchange और NSE-National Stock Exchange इनके दरवा Share को List किया जाता है अब इनके कई सारे नेटवर्क है जैसे की Brokers संस्था वो अब Share बेचती है!
शेयर बाज़ार कैसे काम करता है ?
आदमी हो या संस्था अब उस Share को खरीद सकती है! इन Network Partners के जरिये लेकिन उसके लिए Demat Account की जरुरत होती है ! उस Account के जरिये उस Share को बेचा और ख़रीदा जाता है इसी तरह से Share Market काम करता है !
Share Trading क्या है ?
कोई भी Investor जब Stock खरीदता है तो उसका उद्देश्य यही होता है की जब इस Stock का भाव ऊपर जाए तो वो इसे बेच सके जिससे की उसको ज्यादा से ज्यादा Income हो इसी प्रक्रिया को Share Trading या Trading कहते है !
Share Trading कितने प्रकार के होते है ?
- Intraday Trading
- Swing Trading
- Scalper Trading
Share Market शेयर बाज़ार से पैसे कैसे कमाए ?
शेयर बाज़ार से पैसे कमाने के लिए आपको चाहिए होगा ! एक Demat Account जिसे आप लेनदेन करेंगे इसके बाद आप किसी भी Online Website या App की मदद से Share बाज़ार में Invest कर सकते है और पैसे काम सकते है!
इसे शुरू करने से पहले आपको बहुत सी बातों का ध्यान भी रखना जरुरी होता है ! कई सारे Risk Point होते है Growth Rate Calculation के तरीके होते है जिससे की पता चलता है कोन सा Share फायदे और कोन सा नुकसान का सौदा है !