App ReviewCredit Carddemat accountDigital India LoanEARNING APPInsuranceLoan AppPart Time JobPart Time WorkPersonal LoanRefer And EarnSalaried LoanSelf Employed LoanTop Loan AppTrading appWork From Home
Trending

Kaam Ki Baat Application क्या है ?| इस एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए | इसके फायदे | Review in Hindi

Kaam Ki Baat एप्लीकेशन क्या है ?

Kaam Ki Baat एप्लीकेशन आइये दोस्तों आज आपको एक ऐसी  एप्लीकेशन के बारे में बताता हूँ जिस से आप घर बैठे लोन ,क्रेडिट कार्ड, इन्शुरन्स , बैंक अकाउंट , डीमैट अकाउंट , आसानी से ले सकते है साथ ही आपको एक ऐसा प्लेटफार्म भी बताएँगे जिस से आप भारत में कही से भी बैठ कर अपनी साइड इनकम शुरू कर सकते  है । इस एप्लीकेशन से आपको पैसे कमाने के लिए अपनी जॉब, बिज़नेस, पढाई छोडने की जरुरत नहीं है, तो आइये जानते है क्या एप्लीकेशन !

एप्लीकेशन का नाम काम की बात है, जिसमे आपको नई नई सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर मिल जायेगी ।

इस Article की मदद से निचे दिए गए Topics के बारे में पड़ेंगे।

1. Kaam Ki Baat एप्लीकेशन क्या है :
2. एप्लीकेशन की सेवाएं :
3. काम की बात एप्लीकेशन के फायदे :
4. काम की बात एप्लीकेशन क्यों दूसरे एप्लीकेशन से अलग है :
5. एप्लीकेशन का मेंबर कौन बन सकता है :
6. काम की बात एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए?
7. Kaam Ki Baat एप्लीकेशन से पैसे कमाने का उदाहरण ध्यान से समझे :

एप्लीकेशन की सेवाएं

  • लोन
  • क्रेडिट कार्ड
  • इन्सुरेंस
  • डीमैट अकाउंट
  • बैंक एकाउंट्स


लोन:

लोन के अंदर आपको इसी प्लेटफार्म से पर्सनल लोन, बिसनेस लोन, स्टूडेंट लोन,कार लोन,मेडिकल इमरजेंसी लोन, होम लोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी है, अक्सर लोन लेने के लिए आपको 10  तरह की एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ता है लेकिन यहाँ पर लोन लेने के लिए आपको, कौन कौन से दस्तावेज( Documents ) की जरुरत होगी? कितना सिबिल की जरुरत होगी?  कितनी सैलरी/ इनकम/ आय होनी चाहिए? यह सब इसी एप्लीकेशन ( काम की बात ) से पता चल जायेगा । जिस से आपका कीमती समय बचेगा ।

क्रेडिट कार्ड :

क्रेडिट कार्ड आज के ज़माने में सबसे जरुरी हो गया है हालाँकि अभी भारत मे कई सारे लोगो को इस कार्ड को ; कैसे लेना है, इसे अप्लाई कैसे करना है, इसका  उपयोग कैसे करना है, कहा कहा पर इसका उपयोग करना है, इस बात से अनजान है , काम की बात एप्लीकेशन मे आपको सारी जानकारी मिलेगी।  यहाँ पर आपको Axis Bank, IDFC Bank, Bank of Baroda , ICICI Bank और कई तरह के क्रेडिट कार्ड मिलेंगे।

इन्सुरेंस/ बीमा :

बीमा का सबसे मुख्य कार्य हानि की संभावना से बचाव करना है। बीमा का सबसे अच्छा फायदा यह है कि हमारी फॅमिली को होने वाली भविष्य की दिक्कत, परेशानी, बीमारी से बचाता है इसलिए बीमा आज के समय पर सबसे जरुरी है, और यदि कोई जोखिम होता है, तो बीमा न होने पर व्यक्ति को नुकसान उठाना पड़ेगा।  लेकिन अगर आपके पास इन्सुरेंस/ बीमा  है तो यह सुनिश्चित करता है कि नुकसान का भुगतान किया जाएगा और इस तरह बीमाधारक को पीड़ा से बचाता है।

डीमैट अकाउंट :

डीमैट अकाउंट एक  निवेश करने का एप्लीकेशन है जिसमे आपको कोई भी दस्तावेज देने की जरुरत नहीं होती ,इन एप्लीकेशन के अंदर सारा काम ऑनलाइन होता है और यह डिजिटल रूप से भी  सुरक्षित रखता है जिससे इनके चोरी होने , नष्ट होने या खो जाने का जोखिम नहीं होता . शेयर बाजार में निवेश के लिए सबसे जरूरी डीमैट खाता होता है कि निवेशक के पास उसका अपना डीमैट खाता हो. इसलिए कोई भी शख्स अगर बाजार में निवेश की योजना बनाता है तो पहले उसे डीमैट अकाउंट (Demat account) खुलवाना होता है!

बैंक एकाउंट्स :

आज के समय पर हर इंसान का एक पर्सनल बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है क्युकी उसे कोई भी लेंन देंन करना है तो बैंक अकाउंट जरुरी है बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए पहले कही बैंको मई कई घंटे लाइन मई खड़े होकर धक्के खाने पड़ते थे काफी समय का इंतज़ार करना पड़ता था लेकिन आज एक ऐसा समय भी आगया है की आप घर बैठे बैठे, बिना पैसे दिए अपने फ़ोन की मदद से किसी भी बैंक मे ऑनलाइन 0 सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है!

काम की बात एप्लीकेशन के फायदे :

  • हर प्रकार के ऑनलाइन फाइनेंसियल प्रोडक्ट्स उपलब्ध है।
  • कस्टमर्स को समझाने के लिए यूट्यूब वीडियो एप्लीकेशन मे उपलब्ध है ।
  • भारत मे कही से भी घर बैठे बैठे काम की बात एप्लीकेशन का फायदा उठा सकते है ।
  • बिना कोई परेशानी, उलझन के इस एप्लीकेशन का फायदा उठा सकते है ।
  • कस्टमर की हेल्प करने के लिए 100% ग्राहक सहायता दी जाएगी ।

काम की बात एप्लीकेशन क्यों दूसरे एप्लीकेशन से अलग है?

  • ग्राहक का कमिसिन समय से पहले देते  है ।
  • सारी सुविधा का आनंद फ़ोन से ले सकता है ।
  • कोई भी कागजात देने की जरुरत नहीं है ।
  • पैसा कमाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड नहीं देना ।
  • 0 रूपए से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है ।
  • आप इस एप्लीकेशन से बहुत पैसा कमा सकते है ।
  • अपनी लीड को कभी भी ट्रैक/Track  कर सकते है ।
  • आपकी पर्सनल जानकारी 100 %  सुरक्षित है ।

एप्लीकेशन का मेंबर कौन बन सकता है ?

  • Salaried Employed (जो व्यक्ति जॉब करता हो )
  • Self Employed ( जिस व्यक्ति का खुद का व्यवसाय है )
  • Ex Retired Persons ( किसी भी सरकारी जॉब से रिटायर्ड हो )
  • Students age 18+ ( स्टूडेंट जिसकी उम्र 18 +  हो )
  • DSA Agent ( जो व्यक्ति DSA मे काम करता हो )
  • LIC Agent ( जो LIC एजेंट का काम करता हो )
  • Social Media Influencer ( जो सोसाइल मीडिया इन्फ्लेंसर हो  )

काम की बात एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए?

  • सबसे पहले आप एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर ( Google Play Store ) या वेबसाइट( Website ) से डाउनलोड करे ।
  • फिर अपनी बेसिक जानकारी भरे जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ।
  • एप्लीकेशन को उन लोगो को शेयर करिये जिसे लोन क्रेडिट कार्ड या अन्य प्रोडक्ट्स की जरुरत हो ।
  • जैसे ही आपका फ्रेंड किसी भी प्रोडक्ट के लिए अप्लाई करता है और प्रोडक्ट्स उसे मिल जाता है तो आप उन्हें बोलिये की एप्लीकेशन मे लास्ट पेज के स्क्रीनशॉट अपलोड करे । ( जहा साफ साफ़ दिखाई दे कि कस्टमर को प्रोडक्ट मिल गया है )
  • काम की बात की टीम लीड को बैकेंड ( Backend ) से चेक करेगी ।
  • लीड चेक करके आपको और आपके फ्रेंड को निर्धारित समय मे काम की बात  एप्लीकेशन के वॉलेट मे पैसे डाल दिए जायेंगे ।
  • जैसे ही आपके वॉलेट मे पैसा आ जायेगा  आप अपने अकाउंट मे जमा  (withdrawal ) कर सकते है ।

एप्लीकेशन से पैसे कमाने का उदाहरण ध्यान से समझे :

राहुल ने काम की बात एप्लीकेशन को सुनील को रेफर किया जिसे लोन की जरूरत थी।

  1. सुनील को राहुल के रेफर लिंक के माध्यम से काम की बात एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा और
  2. पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें।
  3. जब सुनील को XYZ लोन ऐप से खाते में लोन मिलेगा ।
  4. सुनील को “ADD लीड” में लोन की जानकारी भरनी होगी ।
  5. फिर सुनील को स्क्रीनशॉट अपलोड करना होगा  (जहां स्पष्ट रूप से दिखाता है कि आपका लोन आपके आकउंट मे जमा कर दिया गया है ।
  6. काम की बात की टीम ने लीड को वेरीफाई ( Verify  ) करेगी ।
  7. कमीशन सुनील और राहुल के वॉलेट में दिखेगा जिसका निर्धारित समय तय किया गया है ।
  8. वॉलेट मे पैसे आने के बाद सुनील और राहुल कभी भी अपना पैसा अकाउंट मे डाल ( Withdrawal ) कर सकते है ।

Kaam Ki Baat App के बारे में जानने के लिए आप YouTube Video देख सकते है।।

अगर आप Regular Updates चाहते है और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो हमारे सोशल मीडिया को तुरंत फॉलो करे

Download Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button