IDFC Myfirst Partner Refer & Earn में Registration Process क्या है?
IDFC Myfirst Partner बैंक से आप कुछ ही मिनट मे ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए लोन प्राप्त कर सकते है। ओर दूसरा तरीका या है ! की App इसी समय लोगो को लोन के लिए रेफेर करने पर कमीशन भी देती है ! जिसके लिए बैंक ने Myfirst पार्टनर एप्लीकेशन को लांच किया है।
IDFC Myfirst Partner एप्लीकेशन क्या है ?
ये एक ऐसा App है जिससे आप लोगो को पर्सनल लोन दिलाने मे मदत कर सकते है! इस एप्लीकेशन के जरिये आप ऐसे लोगो की जानकारी बैंक को दे सकते है ! जिन्हे लोन की जरुरत है। किसी दूसरे व्यक्ति को रेफेर करने के बाद अगर वो व्यक्ति लोन लेती है ! तो आपको उसपर कमीशन दिया जाता है ! इस एप्लीकेशन के जरिये बिना किसी इन्वेस्टमेंट कमीशन के तौर पर पैसे कमाए जा सकते है! IDFC बैंक का यह एप्लीकेशन एफिलेट प्रोग्राम है !
IDFC बैंक की लोन सेवाएं क्या है ?
- भारत के एक अच्छे बैंको मे से एक है ! अलग अलग तरह के लोन सेवाएं प्रदान करती है !
- जरुरत के अनुसार पर्सनल लोन ले सकते है जैसे की बच्चो की शादी उनकी शिक्षा आदि कारणों के लिए।
- बैंक के लोन के ब्याजदर भी कम है जो की 14.50% फीसदी सालाना से शुरू होते है।
- आप बैंक से 1 से 5 साल के समय के लिए लोन ले सकते है!
- बैंक लोन ऑफर पर सबसे कम 1.5 फीसदी का प्रोसेसिंग शुल्क लेती है।
- पर्सनल लोन ऑनलाइन submit कर सकते है और ऑनलाइन अप्प्रोव भी हो जाता है।
क्या है ? IDFC Myfirst Partner बैंक के लाभ
- इस App के जरिये पैसे कमाने के साथ साथ आप आपके पास के लोगो को लोन दिलाने मे मदत कर सकते है।
- जिस ग्राहक को आप Raffer करंगे उसका लोन मिलने के बाद आपको तुरंत कमीशन दिया जाता है।
- हर हफ्ते मे आपको मिला कमीशन earning आपके बैंक खाते पर भेजी जाती है।
- इसी समय अच्छे परफॉरमेंस करने पर ज्यादा लाभ भी दिया जाता है।
- आप 24 घंटे मे कभी भी काम कर सकते है और लोन ग्राहक की जानकारी दे सकते है।
- एप्लीकेशन की ग्राहक सेवा भी काफी फ़ास्ट है! जो तुरंत आपको सहायता देती है।
- कुछ मिनट मे आप बिना किसी दस्तावेज account open कर पार्टनर बनाकर कमीशन कमा सकते है।
पार्टनर रजिस्टर करने के लिए Eligilibty ?
- Play store के जरिये App को डाउनलोड करके आप रजिस्टर कर सकते है।
- भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
- आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा होना जरुरी है।
जरुरी Documents क्या है ?
- I D Proof के लिए पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड
- GSTIN नंबर अगर है तो !
IDFC Myfirst Partner पार्टनर एप्लीकेशन Registration Process :
- सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।
- इसके बाद IDFC Myfirst Partner Register करने के लिए सबसे पहले आपको आपका फोटो सेल्फी लेकर अपलोड करनी है।
- इसके बाद आपके पैन कार्ड का फोटो अपलोड करना है।
- अगले स्टेप मे पैन कार्ड के जरिये आपका नाम आदि जानकारी दिखाई जाएगी उसे वेरिफाई करना है।
- ID Proof के लिए Documents upload करना है! जैसे की आधार कार्ड।
- इसके बाद आपके एड्रेस की जानकारी भरनी है।
- इसके बाद आपको बैंक खाता नंबर डालना है जहा पर आपको आपकी पेमेंट दी जाएगी।
- इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर उसे OTP के जरिये वेरिफाई कर देना है।
IDFC First Bank Credit Card Benefits अलग अलग प्रकार से है.
पर्सनल लोन के लिए रेफर क्यों करें?
आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों, व्यावसायिक भागीदारों के अलावा अपने सोशल नेटवर्क से जुड़े लोगों या किसी और को बहुत सारे व्यक्तिगत कामों के लिए झटपट पर्सलन लोन दिलाने में मदद कर सकते हैं !
मुझे बिजनेस लोन लेने के लिए IDFC ब्रांच में जाना होगा?
नहीं, आपको शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि IDFC डोर-टू-डोर सेवा प्रदान करता है।
IDFC फर्स्ट बैंक से बिज़नेस लोन के लिए फोरक्लोज़र फीस कितनी है?
बकाया राशि पर 5%।