Uncategorized

Brahmastra Box Office बंपर कमाई के साथ की ओपनिंग

Brahmastra Box Office रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म! ‘ब्रह्मास्त्र’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की! फिल्म के पहले दिन के देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है! कि ‘ब्रह्मास्त्र’ बॉलीवुड के सूखे को खत्म कर सकती है!

Brahmastra Box Office Collections Early Estimates Day 1: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ! की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है! अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों को मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है! बावजूद इसके ‘ब्रह्मास्त्र’ को देखने के लिए थिएटर्स में लोगों की भीड़ उमड़ रही है! इस फिल्म के रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के सूखे के खत्म होने की उम्मीदें भी की जा रही हैं! दूसरी तरफ’ब्रह्मास्त्र’ के ओपनिंग डे की कमाई के शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं,!जिन्होंने सबको चौंका दिया है।

Brahmastra Box Office बंपर कमाई के साथ की ओपनिंग

आंकड़ों की मानें तो 410 करोड़ रुपये के बजट में बनी! इस फिल्म ने पहले दिन 36 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है! फिल्म के केवल हिंदी वर्जन ने 32.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है! तो वहीं तेलुगु वर्जन ने 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया है! वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 43 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है!

Brahmastra Box Office 9 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई

बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ देशभर में कुल 5,019 स्क्रीन्स पर फिल्म रिलीज हुई है! जबकि दुनियाभर में इस फिल्म को करीब 9,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है! इसकी वजह से फिल्म कोरोना काल के बाद सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म बन चुकी है।

Brahmastra Box Office

#BoycottBrahmastra Twitter जैसी Social Media साइट्स पर क्यों ट्रेंड कर रहा है?

  • Controversy हुई है रणबीर कपूर के 11 साल पुराने Tweet को लेकर जिसमे उन्होंने खुद को Big Beef Boy कहा यानी गाय का मांस खाने वाला इसको लेकर ही इन्हें उज्जैन महाकाल मंदिर में दर्शन तक नही करने दिए गए।
  • वही नेपोटिज्म किड आलिया भट्ट होने के साथ साथ घमंडी भी है उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था अगर लोगो को में पसंद नही हूं तो ना देखें कही इसका जवाब अब पब्लिक ने दे दिया तो क्या होगा।

अगर आप डेली अपडेट्स पाना चाहते है! और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो! तो हमारे सोशल मीडिया को तुरंत फॉलो करे!

और जयादा जानकारी के लिये आप हमारे LINKDIN  और INSTAGRAM  का सोशल MEDIA

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button