Self Employed Loan
ATM से लोन Emergency में ले ! सकते हैं |15 लाख तक का लोन, जानिए कैसे ?
इन बैंको ने जारी की ATM से लोन लेने की सुविधा
ATM से लोन के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं ! हम आपको यह भी बताएंगे की कैसे और कहाँ से मिल सकता है ATM लोन। कई बार हम अपने घर से या शहर से बाहर होते हैं ! और कभी-कभी हमें अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है। और अगर ना भी हो तो भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है !
बिना कागजी कार्रवाई से ले ATM से लोन
- लोन सुविधा के द्वारा आप बिना किसी काग़ज़ी कार्यवाही के लोन ले सकते हैं।
- यह सुविधा ग्राहको के समय के साथ लंबी काग़ज़ी कार्यवाही से राहत दिलाती है!
लोन के लिए जरूरी है ?
- आपकी उम्र 21 से 55 वर्ष के बीच हो!
- जिस बैंक से लोन लेने की सोच रहे उसमें आपका बैंक अकाउंट होना जरूरी है।
- आपका बैंक के साथ लेनदेन के मामलों में अच्छा संबंध हो।
- अगर आपके खाते में हर महीने सैलरी आती है तो लोन मिलना और भी आसान।
- आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी है।
- बैंक अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- लोन मिलने से पहले बैंक की कुछ आसान नियम और शर्तों से सहमति होनी चाहिए।
ATM द्वारा लोन लेने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको नजदीकी SBI/ICICI/HDFC ATM के अंदर जा कर ATM एक्सेस करें।
- इसके बाद आप अपना निजी PIN कोड डालें। अब आपके सामने बैंकिंग सुविधाएं दिखाई देंगी
- जहां आपको पर्सनल लोन की सुविधा भी दिखाई देगी,
- इसको सिलेक्ट कर दें और स्क्रीन पर दिखाए गए दिशा निर्देशों का पालन कर आगे बढ़े।
- बैंक के कर्मचारियों द्वारा मोबाइल नंबर के माध्यम से वेरिफिकेशन कर लेने के पश्चात
- आपके बैंक अकाउंट में लोन राशि अदा कर दी जाएगी।