किश्त ऐप से लोन कैसे ले | Urgent जाने ये 2 तरीके
किश्त ऐप एक Digital Landing Platform है आसान भाषा में कहे तो ये एक Mobile Application है जिसे आप Play Store से Download कर सकते,
ये ऐप आपको कम से कम डाक्यूमेंट्स के ऊपर घर बैठे Loan देती है, जिसके लिए आपको किसी भी तरह की Security या Guarantor देने की जरुरत नहीं है ! आप किश्त (Kissht) ऐप की मदद से Personal Loan, Consumer Durable Loan ले सकते है, और इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं.
किश्त ऐप से लोन कैसे ले
- Kissht App को पहले अपने फ़ोन में डाउनलोड करिए
- Mobile Number के जरिये Signup करिए
- अब आपको Kissht App में अपना KYC Details देना होगा जैसे की PAN और Aadhar और Bank Statement,
- इसके बाद आपको Eligible Loan Amount App में दिखाई देगी,
- Loan को खाते में मंगाने के लिए आपको E Sign Complete करना होगा जिसे आप आधार Otp के जरिये कर सकते है,
- Auto Debit के लिए आपको एक ESC Form Sign करना होगा, जिसे आप App से Download कर सकते है
- ये साड़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप 24 घंटो के भीतर आपका Loan Amount आपके खाते में आ जायेगा,
- क़िस्त की तारीख में क़िस्त आपके खाते से काट ली जाएगी !
Kissht लोन के लिए योग्यता (Eligibility) क्या है ?
अगर आप किश्त (Kissht) ऐप से लोन लेने के लिए सोच रहे है तो सबसे पहले अपनी योग्यता एक बार जरुर चेक कर ले उसके बाद Loan Apply करे,
- भारतीय होने चाहिए
- CIBIL 700 या उससे ऊपर होना चाहिए !
- आय (Income) का Source होना चाहिए
- उम्र कम से कम 21 साल होना चाहिए
- कम से कम आय 12,000 होनी चाहिए !
Documents क्या चाहिए ?
- पैनकार्ड
- आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पासपोर्ट / Utility Bill
- Bank Statement
- ESC Form
लोन के फायदे क्या है ?
- बिना किसी Guarantor लोन मिल जाता है !
- सिर्फ KYC करके ले सकते है लोन
- घर बैठे 100,000 लाख तक ले सकते है लोन
- Credit Card Details नहीं चाहिए Consumer Durable Loan के लिए
- 100% Online Process Loan लेने के लिए
- Personal Loan Approval के तुरंत खाते में
किश्त (Kissht) ऐप से Personal Loan कैसे ले
दोस्तों अगर आप किश्त (Kissht) ऐप में Personal Loan लेने वाले है ! तो सबसे पहले आपको यहाँ Credit Line मिलता है ! इस Credit Line से आप खरीदारी कर सकते है ! Emi पर,अब Existing Loan का भुगतान अगर आप समय पर करते है तो आपको यहाँ Personal Loan का Offer मिल जाता है! जिसे आप Apply कर सकते है !
Revolving Credit Line क्या है ?
अगर आप किश्त (Kissht) ऐप से लिए गए Loan का भुगतान समय पर करते आ रहे है और आपका CIBIL अच्छा है तो अब आप किश्त (Kissht) Revolving Credit Line ले सकते है !
यहाँ आपको किश्त (Kissht) ऐप से Upto 30,000 तक Instant Credit मिल जाता है, जिसे आप बार बार भुगतान करके इस्तेमाल कर सकते है !
Kissht लोन पर ब्याज कितना है
दोस्तों किश्त (Kissht) ऐप से अगर आपने Loan लिया है ! या सोच रहे है तो आपको यहाँ लगभग 14% से 36 % तक सालाना ब्याज देना पड़ता है !
लोन का Repayment कैसे करे
अगर आपको अपने किश्त (Kissht) Loan का भुगतान (Repayment) करना है! तो आप ऐप या Website के जरिये भुगतान कर सकते है! आप Upi, Wallet, Debit Card या Internet Banking का इस्तेमाल कर सकते है !