App ReviewLive ProofLoan App

ओला मनी पोस्टपेड क्या है ?| कैसे अप्लाई करें ?

हमारी सरकार आज के समय में ऑनलाइन लेन देन को बढ़ावा दे रही है ! और ऐसे में सभी वॉलेट अपने प्रमोशन में लोन और पोस्टपेड सर्विस दे रही है ! ताकि ज्यादा से ज्यादा यूजर को लुभा सके! इसलिए आइये जाने ओला मनी पोस्टपेड कैसे अप्लाई करें ! क्योंकि OLA ने भी अपना वॉलेट कुछ दिनों पहले लंच कर दिया है !

ओला मनी पोस्टपेड कैसे अप्लाई करें ?

आपको पहले ओला मनी वॉलेट को अपने फ़ोन में Install कर लेना है, और KYC के लिए Request दे देना है,ज्यादातर ओला मनी Kyc ओला के कैब ड्राईवर ही करते है और इसके लिए आपको अपना PAN और Aadhar देना होगा, KYC कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है,

आपको अपने ola money में पोस्टपेड के लिए Request देना है, और इन्तजार करना है ! अगर आप Ola Service को इस्तेमाल करते है या Ola Money Wallet से लेन देन करते है ! तो आपको Offer मिल जायेगा !

ओला मनी पोस्टपेड क्या है ?

आपको OLA कुछ Credit Limit देती है जिसका इस्तेमाल आप यहाँ कर सकते है, जब भी आप करना चाहे.जब आप OLA Money Limit को इस्तेमाल करते है !

आपको यहाँ 15 से 30 दिनों का समय मिलता है उसका भुगतान करने के लिए, और जो भी पैसे आपने Limit से खर्च किये है उसके ऊपर आपको ब्याज नहीं lagta है !

OLA Money पोस्टपेड लिमिट कैसे बढ़ाये

आपको जानकार हैरानी होगी की आप अपने ओला मनी पोस्टपेड का इस्तेमाल करते हुए बस समय पर भुगतान करते जाइये आपकी Limit धीरे धीरे अपने आप बढ़ जाएगी, इसे बढ़ाने का कोई दूसरा Rocket Science नहीं है !

OLA Money पोस्टपेड के फायदे क्या है

  • जब पैसे ना हो पास में ola money को इस्तेमाल कर सकते है
  • बिना ब्याज के 15 से 30 दिनों का समय भुगतान करने के लिए
  • Recharge, Bill के अलावा 250 से ज्यादा App में भुगतान कर सकते है
  • समय पर भुगतान करने से Credit Score भी बढ़ जाता है
  • Wallet में आपको कई Health सम्बंधित दिक्कत के लिए Loan और सेवा देखने के लिए मिलती है
  • Instant भुगतान के लिए इस्तेमाल कर सकते है
  • Card जैसे लेन देन आप यहाँ कर सकते है आसानी से !
ओला मनी पोस्टपेड
image cr : olamoney.com website

COMPENY INFORMATITON

OLA CAB Services ने, और OLA के मालिक का नाम तो आप सबही जरुर जानते होंगे ! फिर भी जानकारी के लिए बता दूँ की Ola के मालिक का नाम है ! Bhavish Aggarwal और Ankit Bhati, इन्होने OLA को शुरू किया था 2010 में, आज भारत ही नहीं India से बाहर भी कई देशो में ये काम कर रहे है ! यहाँ अगर Ola Money की बात की जाए तो OLA ने नितिन गुप्ता को ओला मनी CEO के रूप में नियुक्त किया है ! 2017 में

ओला मनी पोस्टपेड से पैसे कैसे निकाले

तो आपको यहाँ मैं बता दूँ की यहाँ आप ओला मनी पोस्टपेड से पैसे नहीं निकाल सकते है , यहाँ मिली Service के साथ आप इसे इस्तेमाल कर सकते है,

Ola Moneyमें पोस्टपेड बैलेंस कितना मिलता है

अगर आप शुरू में ओला मनी पोस्टपेड इस्तेमाल करने की सोच रहे है! तो शुरू में हो सकता है आपको Limit 500 रुपये ही मिले या ये 30000 तक भी हो सकती है! आपको यहाँ ओला मनी पोस्टपेड बैलेंस मिलता है! और धीरे धीरे ये कम और ज्यादा भी हो सकता है !

APPLY NOW

जरुरी सुचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button